शिविर में 250 मरीजो का हुआ परीक्षण, वितरित हुई दवाइयाँ
विश्व संवाद केंद्र पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया | मेडिकल कैंप में वरिष्ठ चिकित्सको द्वारा मेडिसिन,बाल रोग,स्त्री रोग,नेत्र रोग,ऑर्थोपेडिक्स,सर्ज़री आदि बीमारियों से सम्बंधित मरीजो की जाँच की गयी।मेडिसिन के डॉ राजेश्वर दयाल,ऑर्थोपेडिक्स के डॉ मुज्जफर खान,स्त्री रोग की डॉ अनीता शर्मा,बाल रोग डॉ पूनम मित्तल,नेत्र रोग की डॉ अनु जैन,सर्जरी के डॉ हरीश श्रीवास्तव द्वारा 250 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डॉक्टर्स द्वारा लिखित दवाइयों का निःशुल्क वितरण भी किया गया ।मेडिकल कैंप में 150 मरीजो की शुगर की जांच भी की गयी ।
इस मौके पर ब्रज प्रान्त के प्रचार प्रमुख प्रदीप कुमार जी ,विधायक चौ.उदयभान सिंह आदेश तिवारी ,हेम चंद्र जोशी , डॉ पंचशील शर्मा ,संजीव यादव , रोहित उपाध्याय , विशाल गंगवार ,अभिषेक शर्मा आदि उपस्तिथ रहे |